बाइक को ओवरटेक करके पति के सामने ही गर्भवती महिला को मार दिया गोली

पटना के गोपालपुर थाना के क्षेत्र में चैनपुर गांव के पास ही गुरुवार को पति के साथ बाइक पर जा रही महिला को ओवरटेक करके महिला को सिर में गोली मार दिया। जिसके कारण महिला के  मौत हो गई। मृतक की पहचान परसा थाना के क्षेत्र के झाईचक गांव के रहने वाला था। शम्भू देवी की पत्नी को गोली लगते ही मौत हो गई है। जब थानाध्यक्ष को सूचना मिलते ही अहम मौका पर पहुंचे आलोक कुमार छानबीन किया और उनको छानबीन करने के बाद खोला बरामद हुआ।

निशाना पति पर और मौत पत्नी को

जानकारी के अनुसार यह पता चला कि बरहमपुर के पास से हैं तेज रफ्तार से पति और पत्नी दोनों बाइक से जा रहे थे। तो संभू की मोटरसाइकिल बदमाशों की बाइक से टकरा गई है। बाइक टकराने के कारण दोनों में बहुत कहासुनी भी हुआ। कहासुनी खत्म होने के बाद शंभू और उनकी पत्नी दोनों बाइक से वहां से निकल गए ।

लेकिन कुछ ही देर में बदमाशों के द्वारा बाइक को ओवरटेक करके गोली चला दी। लेकिन निशाना साधा गया था उनके पति पर और गोली लग गई उनकी पत्नी को। शम्भू के पत्नी को सिर में गोली लगते ही उनकी मौत हो गई है । इस घटना के बाद परसा गोपालपुर रोड के लोगों ने जाम कर दी। लोगों को समझा-बुझाकर थानाध्यक्ष है और रोड की जाम को हटवा दिया और उन लोगों को कहा कि सीसीटीवी रोड पर बहुत जगह लगे हुए हैं उनसे उनके फोटो निकलवा कर बदमाशों के पत्ता लगाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

Shubh Ravivar, Good morning, happy Sunday, Wallpaper, image, Picture, Greetings, Status,Photos, Whatsapp status

सुशांत सिंह की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर हुआ रिलीज

बिहार दरोगा लिखित परीक्षा के परिणाम में हुआ बहुत बड़ा महाघोटाला