अमिताभ और अभिषेक बच्चन दोनों करोना पॉजिटिव पाए गए, अस्पताल में भर्ती

वैश्विक महामारी  करोना बीमारी रुकने और थमने का नाम नहीं ले रहा है। सभी लोग इसके चपेट में आ रहे है। कृपया सभी लोग वैश्विक महामारी करोना से बचने के लिए मास्क और 2 गज की दूरी बनाए रखे। बॉलीवुड एक्टर अमिताभ  और अभिषेक बच्चन दोनों करोना संक्रमित हो गए हैं। अमिताभ बच्चन को शनिवार को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अमिताभ खुद ट्वीट करके बताया है कि उनका करोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।


बताया जा रहा है कि अपने रूटीन चेक उप के लिए लॉकडाउ न के बाद एक भी बार अस्पताल में  नहीं जा पाया है। जब शनिवार को माहौल थोड़ा नॉर्मल हुआ तो डॉक्टर के सलाह के बाद चेकअप के लिए मुंबई के नानावटी अस्पताल पहुंचे। अमिताभ को करोना संक्रमित होने की खबर फैलते ही बड़ी बड़ी हस्थिया ट्वीट करके उनका स्वास्थ्य होने कि कामना करने लगा है। अस्पताल के प्रशाशन के द्वारा पता चला है कि उनमें करोना ली लक्षण बेहद कम है। अमिताभ ने शुरू में ही अपना करोना टेस्ट चेक करवा लिया है।

अमिताभ ने अपने परिवार को करोना टेस्ट चेक

 अमिताभ ने करोना वायरस के चपेट में आने के बाद उन्होंने अपने पूरी परिवार को करोना टेस्ट चेक करवा रहे है। उनके बेटे अभिषेक को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है लेकिन करोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है। उनके सभी स्टाफ को चेक कराया गया है। उनके पूरी परिवार ने खुद को सेल्फ आइसोलेट कर लिया है।

Comments

Popular posts from this blog

Shubh Ravivar, Good morning, happy Sunday, Wallpaper, image, Picture, Greetings, Status,Photos, Whatsapp status

सुशांत सिंह की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर हुआ रिलीज

बिहार दरोगा लिखित परीक्षा के परिणाम में हुआ बहुत बड़ा महाघोटाला