अमिताभ और अभिषेक बच्चन दोनों करोना पॉजिटिव पाए गए, अस्पताल में भर्ती
वैश्विक महामारी करोना बीमारी रुकने और थमने का नाम नहीं ले रहा है। सभी लोग इसके चपेट में आ रहे है। कृपया सभी लोग वैश्विक महामारी करोना से बचने के लिए मास्क और 2 गज की दूरी बनाए रखे। बॉलीवुड एक्टर अमिताभ और अभिषेक बच्चन दोनों करोना संक्रमित हो गए हैं। अमिताभ बच्चन को शनिवार को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अमिताभ खुद ट्वीट करके बताया है कि उनका करोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।
बताया जा रहा है कि अपने रूटीन चेक उप के लिए लॉकडाउ न के बाद एक भी बार अस्पताल में नहीं जा पाया है। जब शनिवार को माहौल थोड़ा नॉर्मल हुआ तो डॉक्टर के सलाह के बाद चेकअप के लिए मुंबई के नानावटी अस्पताल पहुंचे। अमिताभ को करोना संक्रमित होने की खबर फैलते ही बड़ी बड़ी हस्थिया ट्वीट करके उनका स्वास्थ्य होने कि कामना करने लगा है। अस्पताल के प्रशाशन के द्वारा पता चला है कि उनमें करोना ली लक्षण बेहद कम है। अमिताभ ने शुरू में ही अपना करोना टेस्ट चेक करवा लिया है।
बताया जा रहा है कि अपने रूटीन चेक उप के लिए लॉकडाउ न के बाद एक भी बार अस्पताल में नहीं जा पाया है। जब शनिवार को माहौल थोड़ा नॉर्मल हुआ तो डॉक्टर के सलाह के बाद चेकअप के लिए मुंबई के नानावटी अस्पताल पहुंचे। अमिताभ को करोना संक्रमित होने की खबर फैलते ही बड़ी बड़ी हस्थिया ट्वीट करके उनका स्वास्थ्य होने कि कामना करने लगा है। अस्पताल के प्रशाशन के द्वारा पता चला है कि उनमें करोना ली लक्षण बेहद कम है। अमिताभ ने शुरू में ही अपना करोना टेस्ट चेक करवा लिया है।
Comments
Post a Comment