रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गए सदर अस्पताल के बड़ा बाबू अनिल कुमार
कैमूर जिले के सदर अस्पताल में बड़ा बाबू अनिल कुमार को पुलिस ने रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ लिया। एरियर भुगतान के नाम पर सदर अस्पताल के आदेशपाल को रिश्वत लेते हुए पुलिस ने रंगे हाथ उनको पकड़ लिया।
आदेशपाल के द्वारा बताया जा रहा है कि एरियर के नाम पर बड़ा बाबू अनिल कुमार रिश्वत मांग रहे थे। ₹10433 का एरियर बना था जिनमें से ₹4000 रिश्वत मांग रहे थे। वहीं पर एक कर्मी का ₹100000 का एरियर बना था जिसमें से ₹25000 की जबरदस्ती और रिश्वत की मांग कर रहे थे। कर्मी के द्वारा ₹14000 रिश्वत दे दिए थे लेकिन बाकी पैसों के लिए दबाव बनाया जा रहा था। जिस व्यक्ति से बड़ा बाबू अनिल कुमार रिश्वत मांग रहे थे उनकी सभी बातों को उन्होंने फोन में रिकॉर्डिंग कर लिया जब उन्होंने शिकायत की है तो एसपी को सारी रिकॉर्डिंग सुना दिया है। रिकॉर्डिंग के आधार पर करवाई किया गया और रिश्वतखोर बड़ा बाबू अनिल कुमार को पुलिस ने पकर लिया।
आदेशपाल के द्वारा बताया जा रहा है कि एरियर के नाम पर बड़ा बाबू अनिल कुमार रिश्वत मांग रहे थे। ₹10433 का एरियर बना था जिनमें से ₹4000 रिश्वत मांग रहे थे। वहीं पर एक कर्मी का ₹100000 का एरियर बना था जिसमें से ₹25000 की जबरदस्ती और रिश्वत की मांग कर रहे थे। कर्मी के द्वारा ₹14000 रिश्वत दे दिए थे लेकिन बाकी पैसों के लिए दबाव बनाया जा रहा था। जिस व्यक्ति से बड़ा बाबू अनिल कुमार रिश्वत मांग रहे थे उनकी सभी बातों को उन्होंने फोन में रिकॉर्डिंग कर लिया जब उन्होंने शिकायत की है तो एसपी को सारी रिकॉर्डिंग सुना दिया है। रिकॉर्डिंग के आधार पर करवाई किया गया और रिश्वतखोर बड़ा बाबू अनिल कुमार को पुलिस ने पकर लिया।
Comments
Post a Comment