Sbi के बाद अब Union Bank Of India ने लोन की दरों में 20 प्वाइंट कटौती की , नई ब्याज दर 11 जुलाई से लागू होगा

जुलाई 2019 के बाद लगातार तेरहवीं बार यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ब्याज दरो में कटौती की है। बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लडिंग रेट में 20 प्वाइंट की कमी कि है। बैंक ने ब्याज की नई दर को 11 जुलाई से लागू हो जाएगा।
 

सभी अवधि के लोन पर लागू होगा नया दर
  • ‌ब्याज में कटौती के बाद सभी अवधि के लोन पर एमसीएलआर की दर 6.85% से 7.40 हो गई है।
  • ‌एक साल की अवधि के लोन पर भी एमसीएलआर दर 7.60 से घटकर 7.40 दर फ़ीसदी हो जाएगा।
  • ‌तीन महीने के अवधि  के लिए एमसीएलआर दर 7.30 फ़ीसदी से घटकर 7.10 फ़ीसदी हो जाएगा।
  • ‌6 महीने के अवधि वाले के लिए नई एमसीएलआर दर 20 प्वाइंट घटकर 7.25 फ़ीसदी हो गया है।
सरकारी क्षेत्र के बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को ही लोन की ब्याज दरों में कटौती की घोषणा की है। नई दरें 11 जुलाई से लागू हो जाएगा। इससे जो लोग लोन लिए थे सिर्फ उन्हीं लोगों को फायदा होगा। क्योंकि उनकी ईएमआई की ब्याज में अब कम देना पड़ेगा।

Comments

Popular posts from this blog

एलपीजी सिलिंडर की ऑनलाइन बुकिंग के लिए डिजिटल प्लेटफार्म की तैयारी

Shubh Ravivar, Good morning, happy Sunday, Wallpaper, image, Picture, Greetings, Status,Photos, Whatsapp status

सुशांत सिंह की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर हुआ रिलीज