अमेरिका में Tik Tok समेत सभी चाईनीज ऐप बैन हो सकता हैं
चीन के बाद टिक टॉक का तीसरा सबसे बड़ा मार्केट अमेरिका है। अभी भी अमेरिका में 4.54 करोड़ टिक टॉक का यूजर है। भारत के बाद अब अमेरिका में चाइनीज ऐप बैन हो सकता है। अमेरिका की विदेश मंत्री माइक पोमियो ने सोमवार को एक इंटरव्यू में कहा है कि चीन के सभी सोशल मीडिया ऐप को बैन करने के बारे में गंभीरता पूर्वक से सोच रहे है।
जब भारत में चाईनीज ऐप पर बैन लगा तो अमेरिका के 6 दिन बाद बयान आया कि टिक टॉक जैसे चाईनीज ऐप राष्ट्रीय सुरक्षा का खतरा बता चुका है। अमेरिका और चीन के बीच करोना और हॉन्गकॉन्ग के मुद्दे पर तनाव बना हुआ है।
जब भारत में चाईनीज ऐप पर बैन लगा तो अमेरिका के 6 दिन बाद बयान आया कि टिक टॉक जैसे चाईनीज ऐप राष्ट्रीय सुरक्षा का खतरा बता चुका है। अमेरिका और चीन के बीच करोना और हॉन्गकॉन्ग के मुद्दे पर तनाव बना हुआ है।
Comments
Post a Comment