Posts

Amitabh Bachchan को करोना संक्रमित होने के कारण कुछ महीने टल सकता है KBC

Image
अमिताभ बच्चन करोना संक्रमित के कारण रिपोर्ट करोंना पॉजिटिव आया है। जिसके कारण कुछ और महीने टल सकता है केबीसी गेम रियलिटी शो। कौन बनेगा करोड़पति 12  के प्रसारण में कुछ महीने के देरी हो सकता है। सूत्रों को मुताबिक पता चला है कि केबीसी 12 को सितंबर के पहले सप्ताह लंच करने के तैयारी कर रहे थे। हालांकि शो के होस्ट करने वाले अमिताभ बच्चन करोना के चपेट में आ गए है। चैनल के पास केबीसी को आगे बढ़ाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। करोना संक्रमित होने के खबर से मेकर्स और चैनल बहुत दुबिधा में आ गए है। ऐसी वक्त में मेकर्स को जल्दीबाजी फैसला लेने के अलावा इनके पास कोई और विकल्प नहीं है। प्लानिंग के मुताबिक अमिताभ बच्चन अपने घर से ही एक और कैंपेन शुरू करना चाहते थे। वह इसे किस तरह शूटिंग करेंगे पूरी तरह अमंजस में है। पिछले सीजन के मुताबिक इस सीजन में कम हो सकते है एपिसोड सुनने में आया है की पिछले सीजन के मुताबिक इस सीजन में एपिसोड कम हो सकता है। सूत्र के अनुसार पता चला है कि एपिसोड कम हो सकते है। केबीसी के पॉपुलैरिटी  होने के कारण तकरीबन तीन महीने तक टेलीविजन पर प्रसारित होता ...

भारत में डिजिटल विकास के लिए गूगल निवेश करेगा 75000 करोड़ रुपया

Image
कोरोना महामारी के संकट काल में भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती के देने के लिए गूगल ने एक बहुत बड़ा ऐलान कर दिया है। भारत डिजिटल अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए गूगल ने 75000 करोड़ रुपया की घोषणा की है। कंपनी इस पैसे का निवेश गूगल फॉर इंडिया डिजिटलीकरण कोष के जरिए भारत में निवेश होगा। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई छठे गूगल फॉर इंडिया के कार्यक्रम में कहां है कि 5 से 7 वर्षों में भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था को ठीक करने के लिए 75 हजार करोड़ रुपया की निवेश करेगी। कहां-कहां निवेश होगा यह रुपया ये निवेश इकोसिस्टम इंवेस्टमेंट्स, इक्विटी इन्वेस्टमेंट्स, पार्टनरशिप और ऑपरेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर का मिक्सर में निवेश होगा। गूगल कंपनी ने कहा है कि भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए है यह निवेश करेगी। क्योंकि यह निवेश से डिजिटल इंडिया के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सपने भी पूरा होंगे। सुंदर पिचाई ने कहा है कि कुछ साल पहले मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के साथ हमने साझेदारी की है सस्ते कीमतों पर मोबाइल मुहैया कराने की दिशा में भी हमारी कंपनी काम कर रही है। पीएम मोदी और सुंदर...

नेपाल में भूस्खलन आने से 10 लोगो की मौत,39 लोग लापता

Image
नेपाल में भारी वर्षा होने के कारण भूस्खलन से म्याग्दी में 7 जाजारकोट में 2 सिंधुपलचोक में 1 लोगो की मौत हो गई है। नेपाल में रविवार को भारी वर्षा होने के कारण 10 लोगो की मौत हो गई है। यहां अबतक कि मारने वाले की संख्या 54 हो गई है। लगातार तीन दिनों से भारी वर्षा होने के कारण नेपाल के 19 जिलों प्रभावित हुआ है। 19 जिलों में बाढ़ और भूस्खलन हो रहा है। नेपाल के गृह मंत्री के मुताबिक रविवार को भूस्खलन आने के कारण म्याग्दी  में 7 जजरकोट में 2 और सिंधुपालचोक में 1 लोगो की मृत्यु हो गई है। गृह मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि अब तक 72 घंटा में भूस्खलन के कारण 54 लोगो की मौत हो चुकी हैं। 39 लोग लापता है और 40 लोग घायल है। पुलिस और नेपाल सेना के द्वारा राहत बचाव कार्य में लगे हुए है।

अमिताभ और अभिषेक बच्चन दोनों करोना पॉजिटिव पाए गए, अस्पताल में भर्ती

Image
वैश्विक महामारी  करोना बीमारी रुकने और थमने का नाम नहीं ले रहा है। सभी लोग इसके चपेट में आ रहे है। कृपया सभी लोग वैश्विक महामारी करोना से बचने के लिए मास्क और 2 गज की दूरी बनाए रखे। बॉलीवुड एक्टर अमिताभ  और अभिषेक बच्चन दोनों करोना संक्रमित हो गए हैं। अमिताभ बच्चन को शनिवार को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अमिताभ खुद ट्वीट करके बताया है कि उनका करोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। बताया जा रहा है कि अपने रूटीन चेक उप के लिए लॉकडाउ न के बाद एक भी बार अस्पताल में  नहीं जा पाया है। जब शनिवार को माहौल थोड़ा नॉर्मल हुआ तो डॉक्टर के सलाह के बाद चेकअप के लिए मुंबई के नानावटी अस्पताल पहुंचे। अमिताभ को करोना संक्रमित होने की खबर फैलते ही बड़ी बड़ी हस्थिया ट्वीट करके उनका स्वास्थ्य होने कि कामना करने लगा है। अस्पताल के प्रशाशन के द्वारा पता चला है कि उनमें करोना ली लक्षण बेहद कम है। अमिताभ ने शुरू में ही अपना करोना टेस्ट चेक करवा लिया है। अमिताभ ने अपने परिवार को करोना टेस्ट चेक  अमिताभ ने करोना वायरस के चपेट में आने के बाद उन्होंने अपने पूरी परिवार ...

Sbi के बाद अब Union Bank Of India ने लोन की दरों में 20 प्वाइंट कटौती की , नई ब्याज दर 11 जुलाई से लागू होगा

Image
जुलाई 2019 के बाद लगातार तेरहवीं बार यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ब्याज दरो में कटौती की है। बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लडिंग रेट में 20 प्वाइंट की कमी कि है। बैंक ने ब्याज की नई दर को 11 जुलाई से लागू हो जाएगा।   सभी अवधि के लोन पर लागू होगा नया दर ‌ब्याज में कटौती के बाद सभी अवधि के लोन पर एमसीएलआर की दर 6.85% से 7.40 हो गई है। ‌एक साल की अवधि के लोन पर भी एमसीएलआर दर 7.60 से घटकर 7.40 दर फ़ीसदी हो जाएगा। ‌तीन महीने के अवधि  के लिए एमसीएलआर दर 7.30 फ़ीसदी से घटकर 7.10 फ़ीसदी हो जाएगा। ‌6 महीने के अवधि वाले के लिए नई एमसीएलआर दर 20 प्वाइंट घटकर 7.25 फ़ीसदी हो गया है। सरकारी क्षेत्र के बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को ही लोन की ब्याज दरों में कटौती की घोषणा की है। नई दरें 11 जुलाई से लागू हो जाएगा। इससे जो लोग लोन लिए थे सिर्फ उन्हीं लोगों को फायदा होगा। क्योंकि उनकी ईएमआई की ब्याज में अब कम देना पड़ेगा।

बाइक को ओवरटेक करके पति के सामने ही गर्भवती महिला को मार दिया गोली

Image
पटना के गोपालपुर थाना के क्षेत्र में चैनपुर गांव के पास ही गुरुवार को पति के साथ बाइक पर जा रही महिला को ओवरटेक करके महिला को सिर में गोली मार दिया। जिसके कारण महिला के  मौत हो गई। मृतक की पहचान परसा थाना के क्षेत्र के झाईचक गांव के रहने वाला था। शम्भू देवी की पत्नी को गोली लगते ही मौत हो गई है। जब थानाध्यक्ष को सूचना मिलते ही अहम मौका पर पहुंचे आलोक कुमार छानबीन किया और उनको छानबीन करने के बाद खोला बरामद हुआ। निशाना पति पर और मौत पत्नी को जानकारी के अनुसार यह पता चला कि बरहमपुर के पास से हैं तेज रफ्तार से पति और पत्नी दोनों बाइक से जा रहे थे। तो संभू की मोटरसाइकिल बदमाशों की बाइक से टकरा गई है। बाइक टकराने के कारण दोनों में बहुत कहासुनी भी हुआ। कहासुनी खत्म होने के बाद शंभू और उनकी पत्नी दोनों बाइक से वहां से निकल गए । लेकिन कुछ ही देर में बदमाशों के द्वारा बाइक को ओवरटेक करके गोली चला दी। लेकिन निशाना साधा गया था उनके पति पर और गोली लग गई उनकी पत्नी को। शम्भू के पत्नी को सिर में गोली लगते ही उनकी मौत हो गई है । इस घटना के बाद परसा गोपालपुर रोड के लोगों ने जाम कर दी। लोगों ...

रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गए सदर अस्पताल के बड़ा बाबू अनिल कुमार

Image
कैमूर जिले के सदर अस्पताल में बड़ा बाबू अनिल कुमार को पुलिस ने रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ लिया। एरियर भुगतान के नाम पर सदर अस्पताल के आदेशपाल को रिश्वत लेते हुए पुलिस ने रंगे हाथ उनको पकड़ लिया। आदेशपाल के द्वारा बताया जा रहा है कि एरियर के नाम पर बड़ा बाबू अनिल कुमार रिश्वत मांग रहे थे। ₹10433 का एरियर बना था जिनमें से ₹4000 रिश्वत मांग रहे थे। वहीं पर एक कर्मी का ₹100000 का एरियर बना था जिसमें से ₹25000 की जबरदस्ती और रिश्वत की मांग कर रहे थे। कर्मी के द्वारा ₹14000 रिश्वत दे दिए थे लेकिन बाकी पैसों के लिए दबाव बनाया जा रहा था। जिस व्यक्ति से बड़ा बाबू अनिल कुमार रिश्वत मांग रहे थे उनकी सभी बातों को उन्होंने फोन में रिकॉर्डिंग कर लिया जब उन्होंने शिकायत की है तो एसपी को सारी रिकॉर्डिंग सुना दिया है। रिकॉर्डिंग के आधार पर करवाई किया गया और रिश्वतखोर बड़ा बाबू अनिल कुमार को पुलिस ने पकर लिया। सदर अस्पताल के आदेशपाल ने कि शिकायत सदर अस्पताल के आदेशपाल ने पुलिस के पास शिकायत कि थी के सदर अस्पताल के बड़ा बाबू अनिल कुमार एरियर के भुगतान के नाम पर रिश्वत मांग रहे थे।₹25000 में से ह...

अमेरिका में Tik Tok समेत सभी चाईनीज ऐप बैन हो सकता हैं

Image
चीन के बाद टिक टॉक का तीसरा सबसे बड़ा मार्केट अमेरिका है। अभी भी अमेरिका में 4.54 करोड़ टिक टॉक का यूजर है। भारत के बाद अब अमेरिका में चाइनीज ऐप बैन हो सकता है। अमेरिका की विदेश मंत्री माइक पोमियो ने सोमवार को एक इंटरव्यू में कहा है कि चीन के सभी सोशल मीडिया ऐप को बैन करने के बारे में गंभीरता पूर्वक से सोच रहे है। जब भारत में चाईनीज ऐप पर बैन लगा तो अमेरिका के 6 दिन बाद बयान आया कि टिक टॉक जैसे चाईनीज ऐप राष्ट्रीय सुरक्षा का खतरा बता चुका है। अमेरिका और चीन के बीच करोना और हॉन्गकॉन्ग के मुद्दे पर तनाव बना हुआ है।

8 लाख भारतीयों को छोड़ना पड़ सकता है कुवैत , सरकार के नए नियम के अनुसार

Image
कुवैत की नेशनल असेंबली विदेशी कामगारों की संख्या में कटौती के लिए विधेयक को मंजूरी देती है। अब आठ लाख भारतीयों को छोड़ना पर सकता है कुवैत। कुवैत देश की मौजूदा आबादी 43 लाख है जिसमें कुवैती नागरिक सिर्फ 13 लाख है और जबकि विदेशियों की आबादी 30 लाख है। नेशनल असेंबली की विधि एवं विधायिका समिति पहले ही विदेशियों को ही देशों के आधार पर कोटा तय करने का विधेयक को संवैधानिक करार दे चुकी है। जिसके अनुसार कुवैत के कुल आबादी का 15% से अधिक भारतीयों की आबादी नहीं होना चाहिए। जिसमें सबसे अधिक रहने वाला व्यक्ति भारत देश की हैं जिनकी संख्या 14.5 लाख है।  सबसे ज्यादा आबादी भारतीयों की है कुवैत में  ‌  वर्तमान में कुवैत की आबादी 43 लाख है। ‌ जिसमें सिर्फ 13लाख कुवैत की आबादी है बाकी 30 लाख विदेशियों की है। ‌ कुवैत की आबादी में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी भारत की है जिनकी संख्या 14.5 लाख है। ‌ जिसमें 28000 भारतीय नर्स तेल कंपनियों में इंजीनियर और वैज्ञानिक के तौर पर काम करते हैं। ‌5.23 लाख भारतीय निजी क्षेत्र में काम करते हैं। ‌1.6 लाख भारतीय निजी क्षेत्र की कंपनियों में काम करते हैं। ‌ ...

सुशांत सिंह की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर हुआ रिलीज

Image
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हुआ। इस फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 45 सेकंड का है। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत छाए हुए है। इस फिल्म के ट्रेलर बेहतरीन डायलोग है जो कि दर्शकों का दिल जीत लिया है। वे इस फिल्म में कैंसर से जुझ रही एक्ट्रेस संजना सांघी को हसाने और उनका दुख  को कम कोशिश करता है। इस फिल्म को रिलीज ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफार्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। जो कि सब्सक्राइब और नॉन सब्सक्राइब दोनों यूजर के लिए यह फिल्म उपलब्ध रहेगा। इस फिल्म के निर्देशक मुकेश छाबड़ा है जो कि उनका पहला फिल्म है। पहले इस फिल्म का नाम किजी और मैनी नाम से बनाया जा रहा था । लेकिन फरवरी 2019 में इस फिल्म का नाम बदलकर ' दिल बेचारा ' कर दिया गया। फिल्म की रिलीज डेट दो बार बदली   पहले इस फिल्म को 29 नवंबर 2019 को रिलीज होने वाला था। लेकिन किसी कारण वश इस फिल्म का रिलीज डेट आगे बढ़ाकर 8 मई 2020 को फिक्स किया गया। लेकिन करोना वायरस के कारण सभी सिनेमा हॉल बंद हो गए। जिसके कारण फिल्म रिलीज नहीं हो पाया। इसीलिए यह फिल्म बड़े पर्दे तक नहीं पहुंच सक...